किफायती दामों में HERO ने लॉन्च की Hero optima CX 5.0 फीचर्स और रेंज दमदार

ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो ने लांच की अपनी नई Hero optima CX 5.0 EV scooter 55Km/h स्पीड और 2Kwh बैटरी के साथ 

Hero optima CX 5.0 Ev scooter launched : दोस्तों आज के दौर में EV स्कूटर को लोग काफी ज्यादा पसंद करते दिख रहे हैं। मशहूर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी हीरो अपनी नई EV बाइक के साथ बाजार में एक तरफा कंपटीशन बनाने में कामयाब रही है। हाल ही में हीरो ने अपनी नई EV व्हीकल Hero optima CX 5.0 को दमदार माइलेज, पावर और हाई रेंज बैटरी के साथ लांच कर दिया है। हीरो की यह नई EV लेटेस्ट फीचर्स पावरफुल इंजन और दमदार बैटरी बैकअप के साथ ग्राहकों का दिल जीतने वाली है। चलिए देखते हैं, Hero optima CX 5.0 EV स्कूटर में कौन से खास फीचर्स ऐड किए गए हैं ,और जानते हैं इसकी ऑन रोड कीमत।

Hero optima CX 5.0 features 

Hero optima CX 5.0 features : बाजार में बढ़ते EV व्हीकल के क्रेज को देखते हुए आज हर एक ऑटोमोबाइल कंपनी एक से बढ़कर एक ब्रांड न्यू EV व्हीकल को लॉन्च करने के लिए बेताब दिख रही है। कंपनी न सिर्फ व्हीकल के डिजाइन फीचर्स और उसकी रेंज पर ध्यान दे रही है बल्कि ग्राहकों को पसंद आने वाले व्हीकल बनाने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली EV लॉन्च कर रही है। हाल ही में हीरो ने अपनी नई Hero optima CX 5.0 EV लॉन्च कर दी है। हीरो की न्यूली लॉन्च्ड EV व्हीकल कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ देखने को मिलती है। Hero optima CX 5.0 में हमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और डिजिटल ट्रिप मीटर देखने को मिलता है। HERO की यह हाल ही में लांच हुई EV eco/power, पार्किंग ब्रेक बैटरी सेफ्टी अलार्म ड्राइव मोड ब्लॉक और साइड स्टैंड सेंसर जिसे एडीशनल फीचर्स के साथ आती है। सिंगल सीटर 10 एंपियर चार्जर आउटपुट के साथ Hero optima CX 5.0 ग्राहकों को खूब ज्यादा पसंद आने वाली है।

Hero optima CX 5.0 चार्जिंग कैपेसिटी बैटरी और रेंज 

Hero optima CX 5.0 power & battery : HERO की हाल ही में लांच हुई Hero optima CX 5.0, 120Km/chrage रेंज के साथ आती है। हीरो की इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में हमें 1.2किलोवाट मोटर पावर देखने को मिल जाती है जो इसे और भी खास बनाती है। BLSD मोटर टाइप के साथ आने वाली Hero optima CX 5.0 सिर्फ 6.5 घंटे में पूरी तरीके से चार्ज हो जाती है। Hero optima CX 5.0 EV व्हीकल में मिलने वाली बैटरी की चार साल तक की वारंटी हमें देखने को मिल जाती है। ग्राहको को बैटरी के खराब होने की समस्या के लिए चिंतित नहीं होना पड़ेगा। बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो हीरो की इस हाल ही में लांच हुई EV Hero optima CX 5.0 में DUAL बैट्री सपोर्ट देखने को मिल जाता है। टोटल बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो Hero optima CX 5.0 EV में हमें 3Kwh बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 1900hp कंटीन्यूअस पावर के साथ इस ev व्हीकल को बाजार में उपलब्ध किसी भी दूसरी EV बाइक से काफी ज्यादा अलग और बेहतर बनाती है। 55km/h मैक्सिमम स्पीड के साथ आने वाली हीरो मोटरकोप की यह EV व्हीकल 120 किलोमीटर पर चार्ज बैट्री कैपेसिटी के साथ आती है। ग्राहकों को बार-बार अपनी व्हीकल को चार्ज नहीं करना पड़ेगा। इस EV व्हीकल की मदद से आप 120 किलोमीटर तक का सफर सिर्फ़ एक बार चार्ज करके तय कर सकेंगे। Hero optima CX 5.0 पुश बटन स्टार्ट और डिजिटल कंसोल जैसे एडवांस्ड फीचर से लैस है।

Hero optima CX 5.0 price

Hero optima CX 5.0 price : Hero optima CX 5.0 EV स्कूटर की कीमत की बात करें तो हीरो की यह दमदार फीचर्स वाली EV हमें सिर्फ ₹1,24,999 की कीमत में देखने को मिल जाती है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें ब्लू और मरून कलर शामिल है। दोस्तों अगर आप EV व्हीकल खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Hero optima CX 5.0 के बारे में आपको सोच लेना चाहिए। दमदार पावर रेंज, कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ Hero optima CX 5.0 आपको काफी पसंद आने वाली।

Leave a Comment