दिलचस्प इंटीरियर के साथ आयी Maruti की Alto नए अवतार में, 32kmpl माइलेज से सबको बनाया दीवाना

Maruti Alto 2024: भारतीय बाज़ार में पिछले दो दशक से राज करने वाली मारुती की प्रसिद्ध चार पहिया वाहन Alto को पिछले कुछ साल पहले ही डिसकंटिन्यू कर दिया गया था लेकिन फ़िलहाल खबर सामने आ रही है की मारुती अपने टॉप सेल्लिग कार Maruti Alto को फिर से भारत में नए अवतार के साथ लांच करने जा रहा है। जिसकी कुछ तस्वीरे और फीचर्स सामने आ गये है। साथ ही आपको बता दे आप इससे 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है।

Maruti Alto 2024 का इंजन और परफॉरमेंस

Maruti Alto 2024

जैसा की आप सब जानते होंगे की मारुती के सभी कार्स के इंजन लगातार कई-कई सालो तक चलते रहते है। आपकी जानकारी के लिए मारुती अपने लैजेंड्री Alto में 796cc का पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो 40.36 bhp पॉवर के साथ 60 NM का टार्क प्रोड्यूस करता है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इससे आप भारत के हर प्रकार के रास्तो से लगभग 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। साथ ही आपको बता दे यह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करेगा। इसमें 45 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक और 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Nexon की बत्ती गुल करने आया बेहतरीन माइलेज के साथ Maruti Fronx 2024, बजट रेंज में बेस्ट फैमली कार

Maruti Alto 2024 के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे मारुती के सस्ते तथा महंगे सभी कारो में कम्पनी तगड़े फीचर्स प्रोवाइड करती है इसी प्रकार कम्पनी अपने इस अपकमिंग कार अल्टो में कई सारे ज़बरदस्त फीचर्स देगी जैसे इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट वार्निंग, एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते है। साथ ही इसमें 390 लीटर का बूट स्पेस और BS6 II इंजन दिया जायेगा।

Maruti Alto 2024 का लांच डेट तथा कीमत

अगर आप इस ज़बरदस्त फैमिली कार के लांच डेट के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे मारुती ने अभी तक इससे सम्बंधित कोई जानकारी अधिकारिक तौर पर साझा नहीं की है। जबकि ऑटोमोटिव एक्सपर्ट्स का कहना है की यह कार भारत में 2025 के पहले तिमाही में लांच होगा। वही इसकी कीमत 2.94 लाख से शुरू होकर 5.13 लाख जायेगा।

यह भी पढ़ें- Punch की कीमत में ख़रीदे Toyota की मिनी Fortuner, 28kmpl माइलेज के साथ मिलेगा ज़बरदस्त फीचर

Leave a Comment