Bajaj chetak 2901 स्कूटर हाल ही में बजाज ऑटो द्वारा लांच की गई बेस्ट EV व्हीकल है, जो दमदार रेंज और पावर कैपेसिटी के साथ आती है।
Bajaj chetak 2901 new EV Scooter details
Bajaj chetak 2901 EV launched : बढ़ते टीवी व्हीकल के क्रेज को देखते हुए आज हर एक ऑटो कंपनी अपनी EV बाइक्स और EV स्कूटर लॉन्च कर रही है। Ev बाइक्स बनाने की होड़ में कोई भी कंपनी अब पीछे नहीं रहना चाहती है, हाल ही में ऑटो कंपनी बजाज ने अपनी नई EV व्हीकल सीरीज Bajaj chetak लॉन्च की है, जो अपने नाम के जैसे ही दमदार फीचर्स और रेंज के साथ काफी अलग है। ऑटो कंपनी बजाज ने हाल ही में अपनी Bajaj chetak 2901 EV को लांच किया है, जो दमदार पावर रेंज और नॉनस्टॉप बैटरी केपेसिटी के लिए ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दोस्तों अगर आप भी EV व्हीकल को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको ऑटो कंपनी बजाज की Bajaj chetak 2901 EV काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। चलिए देखते हैं, Bajaj chetak 2901 के फीचर्स और जानते हैं इसकी कीमत।

Bajaj chetak 2901 में है धांसू फीचर्स
Bajaj chetak 2901 features : ऑटो मैन्युफैक्चरर कंपनी बजाज अपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन व्हीकल के लिए ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा मशहूर है। दुपहिया वाहनों की श्रेणी में बजाज ऑटो का नाम सबसे ऊपर आता है। हाल ही में EV व्हीकल के बाजारों में बजाज अपने पैर जमाते दिख रही है। बजाज की हाल ही में लांच हुई Bajaj chetak 2901 बाइक ग्राहकों को खूब पसंद आने वाली हैं। फीचर्स की बात करें तो Bajaj chetak 2901 EV स्कूटर कलर LCD डिस्प्ले के साथ आती है, जो डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर और ट्रिप मीटर के साथ सेंसिटिव टच स्विच्स के साथ आती है। Bajaj chetak 2901 EV के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें हमें फ्रंट एंड रियर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। PMSM बैटरी टाइप के साथ आने वाली Bajaj chetak 2901 सॉलिड मेटल स्टील बॉडी के साथ आती है। Bajaj chetak 2901, Ip 67 वाटर रेसिस्टेंट डिसप्ले, फीचर के साथ ARAI सर्टिफाइड 130km/charge रेंज के साथ आती है। बजाज की ये ev फीचर्स के मामले में दूसरी कंपनियों की ev से काफी अलग और बढ़िया है।
Bajaj chetak 2901की battery और स्पेसिफिक
Bajaj chetak 2901 battery & specs : यूजर्स किसी भी EV व्हीकल में सबसे ज्यादा उसकी रेंज पावर और बैटरी को देखते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऑटो कंपनी बजाज की हाल ही में लांच हुई Bajaj chetak 2901 EV स्कूटर। बजाज की ये हालिया लॉन्च ev स्कूटर 130km/charge के साथ आती है। Bajaj chetak 2901 EV स्कूटर में हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चेतक एप, कलर LCD डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट कलर क्लस्टर और साथ ही ऑटो हजार्ड लाइट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो इसे बाकी ev स्कूटर से काफी अलग बनाता है। बजाज की बेस्ट EV Bajaj chetak 2901, 3Kwh बैटरी के साथ आती है। 220 वोल्ट, 3 पिन सॉकेट से चार्ज करके Bajaj chetak 2901 EV को सिर्फ 6 घंटे में 100% चार्ज किया जा सकता है, और 4 घंटे में 80% चार्ज किया जा सकता है। 68km/h टॉप स्पीड के साथ आने वाली Bajaj chetak 2901 EV में हमें तीन राइडिंग मोड्स देखने को मिल जाते हैं, जिसमें दो फॉरवर्ड eco & sport gear शामिल है और एक रिवर्स गियर देखने को मिल जाता है।
Bajaj chetak 2901 price
Bajaj chetak 2901 ev Price : दोस्तों अगर आप EV स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको बजाज की इस हाल ही में लांच हुई Bajaj chetak 2901 EV के बारे में जरूर सोचना चाहिए। सिर्फ ₹95,998 की कीमत में आने वाली Bajaj chetak 2901 ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और बजाज की ऑफिशल वेबसाइट पर EMI & बैंक डिस्काउंट के साथ अवेलेबल है।