55 किलोमीटर माइलेज के साथ लांच हुई Bajaj Qute RE60 CNG कार, फीचर्स से चुराएगी सबका दिल

Bajaj Qute RE60 Review : भारतीय आटोमोबाइल मार्केट में हाल ही में मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी Bajaj Qute RE60 CNG को लांच किया है। आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपने लिए कम बजट रेंज के भीतर अधिक माइलेज के साथ-साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स से लैस फोर व्हीलर खरीदना चाहता है। मार्केट में इस डिमांड को देखते हुए बजाज कंपनी ने हाल ही में आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स और प्रीमियम स्पेसिफिकेशन के साथ Bajaj Qute RE60 CNG को लांच किया है, जिसमें ग्राहकों को शानदार माइलेज के साथ कई तगड़े फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। अन्य गाड़ियों के मुकाबले bajaj qute re60 cng को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसे अलग डिजाइन किया है। चलिए जानते हैं कि bajaj qute re60 cng में ग्राहकों को कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं।

bajaj qute re60 mileage Or Engine

bajaj qute re60 specification : bajaj qute re60 cng का माइलेज और इंजन इस कार को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बेहतर बनाते हैं। Bajaj Qute RE60 सीएनजी के इंजन पावर की बात की जाए तो इस धांसू फोर व्हीलर में कंपनी ने 216CC का दमदार सिंगल सिलेंडर वॉटर कूल्ड इंजन दिया है जो की bajaj qute re60 cng और bajaj qute re60 petrol दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। Bajaj Qute RE60 CNG का इंजन 13.2bhp की अधिकतम पावर और 19.6nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। bajaj qute re60 cng mileage को देखा जाए तो यह कार आपको 1 किलो सीएनजी पर 55 किलोमीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती हैं।

bajaj qute re60 specification Or features

bajaj qute re60 cng के फीचर्स पर नजर डाली जाए तो इस धांसू कार को कंपनी ने काफी आकर्षित तरीके से डिजाइन किया है, जिसमें आपको स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। Bajaj Qute RE60 कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर की बताई जा रही है।‌ bajaj qute re60 cng में कंपनी ने कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं जो की सुरक्षा के लिहाज से सबसे बेहतर है। Bajaj Qute RE60 में मजबूत सीट बेल्ट बॉडी स्ट्रक्चर के साथ आपको डिस्क ब्रेक और कई अन्य स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। Bajaj Qute RE60 CNG में ग्राहकों को अन्य गाड़ियों में मिलने वाले सभी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।‌

bajaj qute re60 car price

bajaj qute re60 launch date in india : भारतीय मार्केट में अगर आप bajaj qute re60 car price की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या आप Bajaj Qute RE6 को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने इस तागड़ी फोर व्हीलर को काफी कम बजट रेंज के भीतर मार्केट में लॉन्च किया है। Bajaj Qute RE6 की शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में करीब 3.61 लाख रुपए बताई जा रही है। अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आपके इलाके के अनुसार इसकी कीमत में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy A55 : ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आ गया samsung का सस्ता स्मार्टफोन

Vivo V30e : vivo का नेक्स्ट जेनरेशन 5G स्मार्टफोन मिल रहा इतनी कम कीमत में 

Leave a Comment