Best mileage car’s in india with affordable cost in 2024

दमदार माइलेज और पॉवरफुल परफोर्मेंस के साथ ये टॉप 3 बेस्ट माइलेज कार तोड़ चुकी है बिक्री के सारे रिकार्ड

Best mileage car’s in india 2024 : अगर आप भी किफायती दामों में एक बेहतरीन माइलेज वाली कार तलाश रहे हैं तो अब आपको ज्यादा ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज के इस ब्लॉक पोस्ट में खास आपके लिए ले आए हैं हम  यह तीन बेस्ट माइलेज कार जो अफॉर्डेबल होने के साथ ही सुरक्षा के स्तर पर भी आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। दमदार माइलेज और अफॉर्डेबल कीमतों के साथ यह टॉप 3 कार्स अपने लुक्स और फीचर्स के साथ बाजारों में एक तरफा दबदबा बना रही हैं। चलिए देखते हैं बेस्ट माइलेज के साथ आने वाली टॉप 3 कार के फीचर्स और माइलेज।

1. Best mileage car Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO माइलेज और इंजन 

बेहतरीन माइलेज और पावरफुल इंजन के साथ महिंद्रा मोटर्स की नई नवेली xuv 3×0 वेरिएंट की सबसे पहली टॉप माइलेज वाली कार है जो दो वेरिएंट डीजल और पेट्रोल में देखने को मिल जाती है। Mahindra XUV 3XO,  1197 सीसी इंजन के साथ देखने को मिल जाती है इसका 1.2L mStallion टर्बो चार्ज्ड मल्टीपल फ्यूल इंजेकशन 83kw इंजन @5000 rPM पावर जेनरेट करता है और इसका 200nm पावर इंजन @1500-3500rPM टॉर्क जनरेट करता है। पॉवरफुल इंजन और 21.2km/L माइलेज के साथ आने वाली महिंद्रा की यह नई XUV अपने बेहतरीन फीचर्स और कीमत के साथ आपको खूब पसंद आ सकती है। महिंद्रा मोटर्स की Mahindra XUV 3XO बेहतरीन एक्सयूवी में हमें ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) देखने को मिल जाता है। 6 एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी लॉक के साथ आने वाली यह एक्सयूवी सेफ्टी स्तर पर भी काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाले हैं। कंफर्टेबल सीटिंग अफोर्डेबल किमतो के साथ Mahindra XUV 3XO माइलेज में भी सबकी बाप है।

Mahindra XUV 3XO की कीमत 

अगर आप भी पावरफुल इंजन और आरामदायक सिटिंग के लिए एक बेहतरीन माइलेज वाली कार तलाश रहे हैं, तो आपको महिंद्रा मोटर्स की ये नई SUV कार काफ़ी ज्यादा पसंद आने वाली है। कीमत की बात करें तो महिंद्रा की यह नई नवेली Mahindra XUV 3XO हमें ₹8.40 लाख से लेकर ₹18.7 लाख (कीमतें X-शोरूम ) की कीमत में देखने को मिल जाते हैं।

2. Maruti Fronx Best mileage car

Maruti Fronx इंजन और माइलेज 

अगर आप बेहतरीन माइलेज और अफोर्डेबल कीमतों में एक SUV की तलाश कर रहे हैं तो आपको Maruti Fronx के बारे में जरूर सोचना चाहिए। मारुति मोटर्स की यह नई नवेली SUV कार एक फैमिली ओरिएंटेड के साथ एडवेंचर SUV है, जिसे कंपनी ने पावरफुल इंजन, बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और आरामदायक सिटिंग के साथ अफॉर्डेबल किमतो में लॉन्च किया है। Maruti fronx, 1197 cc और 998cc इंजन ऑप्शंस में देखने को मिल जाती है। ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली मारुति fronx suv कार बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से आपका दिल जीतने वाली है। मारुति मोटर्स की नई नवेली suv में हमें ड्यूअल ABS ब्रेक्स के साथ ESP सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो सुरक्षा स्तर को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। Maruti Fronx 3 वेरिएंट में आती है, जिसमें पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड वेरिएंट शामिल है। माइलेज की बात करें तो इसका पैट्रोल वैरिएंट 22.2km/L माइलेज और cng वैरिएंट 28.5km/kg माइलेज के साथ देखने को मिल जाता है।

Maruti Fronx की कीमत 

अगर आप बेहतरीन माइलेज के साथ एक SUV कार की तलाश कर रहे हैं, तो आपको मारुति की इस नई नवेली Maruti Fronx SUV कार के बारे में जरूर सोचना चाहिए। फैमिली ओरिएंटेड होने के साथ ही इस गाड़ी में हमें बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। कीमतों की बात की जाए तो Maruti Fronx कार ₹8.15 लाख से लेकर ₹14.21 लाख की कीमत में देखने को मिल जाती है।

3. Best mileage car Tata Punch

Tata Punch माइलेज और इंजन 

दमदार माइलेज के साथ आने वाली टाटा मोटर्स की ये माइक्रो suv एक किफायती फैमिली ओरिएंटेड फैमिली, जो अपने सेफ्टी फीचर्स के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। टाटा मोटर्स अपने किफायती और बेहतरीन सुरक्षा स्तर वाले वाहनों के लिए जानी जाती है। Tata Punch माइक्रो suv 1199 सीसी,  1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड वेरिएंट के साथ में देखने को मिल जाती है। पावरफुल इंजन के साथ आने वाली Tata Punch हमें 22.5km/L माइलेज देती है। टाटा की यह माइक्रो suv मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड़ के साथ देखने को मिल जाती है। 5 star NCAP रेटिंग वाली micro SUV, Tata punch में दो AIR बैग्स के साथ आपकी सेफ्टी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। कम कीमत के साथ आने वाली Tata Punch माइक्रो एसयूवी आरामदायक सिटिंग और लेविश इंटीरियर के साथ लॉन्ग ड्राइव में काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली है।

Tata Punch की कीमत 

अगर आप भी अपने डेली यूसेज और फैमिली पर्पस के लिए एक माइक्रो एसयूवी तलाश कर रहे हैं तो आपको टाटा मोटर्स की नई नवेली माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के बारे में जरूर सोचना चाहिए। ₹6.80 लाख की कीमत से लेकर ₹11.83 लाख में Tata Punch का टॉप वैरियंट देखने को मिल जाता है।

Leave a Comment