Hero Xtreme R 100 बाइक 70km माइलेज के साथ बेहतरीन लुक में जल्द होगी लॉन्च
Hero Xtremeb R 100 best budget friendly Bike : अगर आप भी वर्ष 2024 में एक किफायती मोटर बाइक बेहद कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो अब आपको सोचने की कोई जरूरत नहीं है। भले ही मार्केट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाड़ियां दमदार फीचर्स और माइलेज के साथ देखने को मिल रही है पर कीमतों की वजह से लोग उन्हें खरीद नहीं पाते हैं ऐसे में Hero मोटरकोप अपनी नई नवेली Hero Xtreme R 100 बाइक को काफी कम कीमत और 70 किलोमीटर माइलेज के साथ बाजारों में पेश करने जा रही है। एक्सट्रीम डिजाइन और आरामदायक सिटिंग के साथ आने वाली हीरो मोटोकॉर्प की नई नवेली बाइक अपनी कीमत और माइलेज के साथ सबको दीवाना बना देगी। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं, वर्ष 2024 में हीरो मोटर को की नई लांच Hero Xtreme R 100 किफायती बाइक, देखें फिचर्स, माइलेज और कीमत।

Hero Xtreme R 100 bike features
हीरो मोटोकॉर्प की नई नवेली एक्सट्रीम बाइक हमें ड्यूअल ABS ब्रेकिंग सिस्टम और आरामदायक सिटिंग के साथ देखने को मिलेगी। बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें सेल्फ स्टार्ट इंजन के साथ एक और नया फीचर ऐड देखने को मिल सकता है, जो अभी तक किसी भी बाईक में नहीं लाया गया है। कंपनी का कहना है कि लांच के साथ इस फीचर को भी रिवील किया जाने वाला है। Hero मोटर्स की Hero Xtreme R 100 बाइक में हमें डिजिटल स्पीडोमीटर ओडोमीटर और ट्रिपोमीटर के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दीया जाने वाला है।
Hero Xtreme R 100 bike engine and power
दमदार माइलेज के साथ आने वाली हीरो मोटर्स की एक्सट्रीम 100 बाइक में हमें 99सीसी इंजन से लैस देखने को मिल सकती है। हीरो की इस शानदार माइलेज वाली गाड़ी में हमें 99CC के करीब इंजन देखने को मिल सकता है, जो Bs6 इंजन है, जिससे 15bhp पावर के साथ 13.06 टॉर्क जनरेट किया जा सकता है। अपने पावरफुल इंजन और किफायती दामों के साथ Hero Xtreme R 100 बाइक बेशक यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। रफ्तार की बात करें तो हीरो एक्सट्रीम बाइक में 110km/h की टॉप स्पीड के साथ देखने को मिल सकती है। 99cc इंजन के साथ आने वाली यह बाइक तकरीबन 70km/L का माइलेज देने वाली है।
Hero Xtreme R 100 bike Price
अगर आप भी एक नई बाइक आधुनिक फीचर्स और माइलेज के लिए खरीदना चाहते हैं, तो Hero की यह किफायती बाइक आपके लिए एक फायदेमंद विकल्प बन सकती है। कंपनी ने अभी तक इस बाइक की लॉन्च और कीमत पेश नहीं की है। रिपोर्ट्स के माने तो कंपनी Hero Xtreme R 100 को तकरीबन ₹72,000 तक की कीमत में भारतीय बाजारों में ला सकती है, जो इस स्प्लेंडर और पल्सर की तुलना में एक बेहतर और सस्ती बाइक बनता है।