65km माइलेज के साथ मिल जाती है Honda की धाकड़ लुक वाली बाइक, कम कीमत लड़को के लिए ख़ास

Honda SP 160 Bike: 65kmpl माइलेज और धांसू लुक पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ होंडा ने लॉन्च की है एक आकर्षक बाइक, अगर आप भी इस तरह की यूनिक बाइक खरीदने की सोच रहे हो तो में आपको इस यूनिक बाइक के बारे में आपको पूरी जानकारी बताता है। हीरो मोटर ने टीवीएस और बजाज जैसी कंपनीयो को टक्कर देने के लिए होंडा 160 लांच कर दी है। देखिए होंडा की कीमत और खासियत।

Honda SP 160 Bike फीचर्स

कंपनी ने इसे स्पोर्टी और जबरदस्त फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस के कोंबो में मेट मार्वल ब्लू मेडिकल, मेट एक्सिस ग्रे मेटिकल,मेट डार्क ब्लू मेटेलिक, पर्ल स्पाटन रेड, ब्लैक और पर्ल डिप जैसे शानदार कलर ऑप्शन में पेश की गई है। इस बाइक का ग्राउंड क्लियर एक्स 177mm का हैं। इसके सीट की लम्बाई 594mm की है। गैर के लिए इंडिकेटर साइड स्टैंड इंडिकेटर फ्यूल के लिए जानकारी औसत खपत ईंधन और सभी प्रकार की जानकारियां आसानी से मिल जाती है। बाइक के बेहतर कंट्रोल के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

Honda SP 160 Bike का इंजन

इसमें 160 सीसी का पावरफुल इंजन दिया ग
या है। 2 अब कंप्लायट,जो सोनेयाड वाल्व के साथ हे।यह इंजन 7500 rpm पर 13.27 bhp की पॉवर और 5500 rpm पर 14.58 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके माइलेज की बात की जाए, तो यह 65kmpl की रेंज का माइलेज निकलती है

Honda SP 160 Bike की कीमत

होंडा एसपी 160 की कीमत की बात की जाए तो यह बाइक की शुरुआत 1,18,092 रूपये होगी । वहीं इसके ड्यूल डिस्क की कीमत 1,25,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत हैं । नई दिल्ली ऑन रोड प्राइस 1,24,427 हैं।

Also Read:

32km माइलेज के साथ मिल जाती है Maruti की यह धाकड़ लुक वाली कार, धाकड़ फीचर्स में Creta से बेस्ट

Leave a Comment