नई डिजाइन के साथ आ गई है maruti suzuki की नई Wagon-R अब और भी सस्ते दामों में, इस वजह से बिक रही ज्यादा

 

मारुति सुजुकी की किफायती दामों वाली नई Wagon-R और भी आकर्षक और नए लुक के साथ धांसू फीचर्स में हुई लॉन्च।

Maruti suzuki Wagon-R new look launch : मारुति सुजुकी अपनी अफॉर्डेबल फैमिली कार के लिए जानी जाती है मारुति की वेगनार एक बेहतरीन फीचर्स वाली फैमिली कार है जो काफी कम कीमत में हर एक मिडिल क्लास परिवार का सपना पूरा करती है। मारुति ने वेगनार को अब और भी नए अंदाज के साथ 40 किलोमीटर माइलेज और कम कीमत में लाने का फैसला किया है। मारुति की नई वेगनार अब बेहतरीन डिजाइन के साथ नए फीचर्स और नए लुक में जल्द ही लांच होने वाली है। अब आपको अफॉर्डेबल फैमिली कार कम बजट में चहिए तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है ,क्योंकि मारुति सुजुकी की नई Wagon-R आपको नए अंदाज में पसंद आने वाली है। अगर आप भी एक अफॉर्डेबल फैमिली कार काफी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी वेगनार से बढ़कर और कोई भी दूसरा विकल्प नहीं है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे मारुति की नई वेगनार के फीचर्स इसके लुक्स और इसकी कीमत के बारे में।

Maruti suzuki Wagon-R का नया अंदाज और फिचर्स 

मारुति की Wagon-R अब और भी नए अंदाज के साथ बेहतरीन फीचर्स में देखने को मिलेगी नई वेगनार बेहतरीन इंटीरियर, कंफर्टेबल सेटिंग और साथ ही बेहद ज्यादा बूट स्पेस के साथ देखने को मिलते हैं, जो इसे एक अफॉर्डेबल फैमिली कार बनाता है। सुरक्षित पार्किंग के लिए नई वेगनार में हमें पार्किंग सेंसर और सुरक्षा के लिए एयरबैग के साथ ABS ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो इसे सुरक्षा स्तर के लिए एक बेहतरीन अफोर्डेबल फैमिली कार बनाता है, जो काफी कम दामों में आपकी हो सकती हैं।

Maruti suzuki Wagon-R Engine और माइलेज 

मारुति सुजुकी की नई वेगनार पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज के साथ एक बेहतरीन अफॉर्डेबल फैमिली कार है जो सैगमेंट में आने वाली दुसरी कार से बढ़िया और फायदेमंद है। नई वेगनर में हमें 990 CC से लेकर 1198 CC तक का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 55.90BHP से लेकर 81.4BHP टॉर्क जनरेट करता है, जो आपको गजब की पॉवर के साथ देखने को मिल जाता है। नई वेगनार के माइलेज की बात करें तो यह अफॉर्डेबल फैमिली कार 40km/L माइलेज के साथ आती है, जो इसे डेली यूसेज के लिए एक बढ़िया गाड़ी बनता है। मारुति की नई Wagon-R दो मोड़ के साथ देखने को मिल जाती है जिसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड शामिल है। अपनी उत्कृष्ट डिजाइन, बेहतरीन इंजन के साथ मारुति सुजुकी की नई वेगनार एक फायदेमंद कार साबित हो सकती है।

Maruti suzuki Wagon-R की कीमत 

अगर आप भी कम दामों में एक पावरफुल इंजन और माइलेज वाली बेहतरिन फैमिली कर तलाश रहे हैं, तो मारुति सुजुकी की नई वेगनार आपको काफी ज्यादा पसंद आ सकती हैं। नई नवेली वेगनार को मारुति डीलरशिप से मात्र ₹5.50 लाख से लेकर ₹7.50 लाख तक की कीमत में खरीदा जा सकता है। अपनी कम कीमत के चलते मारुति सुजुकी की नई वेगनार लोगों के लिए आकर्षण का कारण बनी हुई है।

Leave a Comment