New TVS Jupiter 110 Scooter Launch In India: मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस में 10 सालों के बाद में अपने जूपिटर 110 स्कूटर को नए अपडेटेड फीचर्स के साथ में लॉन्च कर दिया है। टीवीएस कंपनी ने 4 अलग-अलग वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शंस के साथ में इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ड्रम, ड्रम ऑयल, ड्रम SXC और डिस्क SXC वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया है। चलिए जानते हैं टीवीएस के इस नए स्कूटर के बारे में जानकारी।
New TVS Jupiter 110 Scooter Features
नई टीवीएस जूपिटर 110 स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपने स्कूटर के फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए इसमें एलइडी डिस्प्ले के साथ में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर में बड़े बूट स्पेस और टर्न इंडिकेटर के साथ में एलइडी डीआरएल देखने को मिल जाता है।
New TVS Jupiter 110 Scooter Engine
इंजन पावर की बात करें तो टीवीएस में अपने इस स्कूटर स्कूटर के अंदर 8BHP पावर की और 9.2 न्यूनतम मीटर की टॉर्क जनरेट करने वाला 113.5 सीसी के सिंगल सिलेंडर वाले इंजन का इस्तेमाल किया है। इस इंजन पावर के साथ में टीवीएस का यह स्कूटर शानदार परफॉर्मेंस में बेस्ट माइलेज देगा।
New TVS Jupiter 110 Scooter Price
टीवीएस कंपनी ने अपने जूपिटर 110 स्कूटर को 10 सालों के बाद में नए अपडेटेड वर्जन में लॉन्च किया है। टीवीएस का गया है। TVS स्कूटर भारतीय मार्केट में ₹73700 की कीमत के साथ में पेश किया गया है।
Also Read: Thar ROXX की हवा टाइट करेगी ये SUV, सबके दिलों की धड़कन Scorpio S11 आ गई है नए अंदाज में