569km रेंज के साथ आ गई है Ola की धांसू फीचर्स वाली पहली EV बाइक, इतनी कम है कीमत

 

आ गई है ओला की पहली ev बाइक Ola Roadster, 569km रेंज के साथ तीन अलग अंदाज में 

Ola Roadster EV bike launch : EV कम्पनी ओला बीते वर्षों से मार्केट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन Ev scooter यूनिक फिचर्स के साथ बाजारों में उतार चुकी है। बढते EV व्हीकल के बाजारों में अब Ev बाइक की मांग भी बढ़ती दिख रही है। EV व्हीकल के मार्केट में ओला जानी-मानी कंपनी है जो पिछले कई वर्षों से EV व्हीकल के बाजारों में अपना दबदबा बनाई बैठी है। बढ़ती EV बाइक की मांग को लेकर ओला ने अहम फैसला उठाते हुए मार्केट में अपनी पहली बाइक Ola Roadster तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च कर दी है जिसमें Ola Roadster, Ola Roadster X और Ola Roadster Pro शामिल है। ब्रैंड ने ओला रोडस्टर ev बाइक को स्वतंत्रता के इस अनोखे अवसर पर भारतीय बाजारों में पेश किया है। चलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में देखते हैं, ओला रोडस्टर के फीचर्स और इसकी कीमत।

Ola की पहली EV बाइक के फीचर्स

Ola Roadster : आज हर कोई अपने लिए एक प्रीमियम फीचर्स और लंबी रेंज ev बाइक खरीदना पसंद कर रहा है। बढ़ते ev बाइक के क्रेज को देखते हुए ओला ले आई है अपनी पहली ev बाइक आधुनिक तकनीक के साथ दे रही है बेहतर रेंज। Ola Roadster EV बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें  मोनोशोक ऑब्जर्वर रियर सस्पेंशन के साथ फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन देखने को मिलता है। सिंगल चैनल ABS के साथ इस इस EV बाइक में हमें डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं जो आपके राइडिंग के अनुभव को और भी बेहतरीन बनाने वाला है। इस EV बाइक में हमें डिजिटल डिसप्ले, डिजिटल ओडोमीटर और साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ओला की इस बाइक में हमें रीजेनरेटिव ब्रेक सिस्टम जैसा एडवांस सेफ्टी फिचर भी देखने को मिलता है। इसमें स्टैंड अलार्म, एंटी थेफ्ट अलार्म, कॉल मैसेज नोटिफिकेशन, बैटरी इंडिकेटर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

Ola Roadster range and battery

ओला की इस पहली EV बाइक को तीन अलग-अलग वेरिएंट में देखा जा सकता हैं जिसमें ओला रोडस्टर, ओला रोडस्टर x और ओला रोडस्टर प्रो वेरिएंट शामिल है। तीनों ही वेरिएंट हमें अलग-अलग बैट्री कैपेसिटी के साथ देखने को मिलते हैं। 3.5kwh बैटरी के साथ यह ev बाइक 151 किलोमीटर पर चार्ज रेंज और 116 किलोमीटर/h टॉप स्पीड के साथ आती है 4.5 kwh की बैटरी 190 km/charge रेंज और 126 km/h टॉप स्पीड के साथ आती है। इस EV बाइक में हमें 6kwh बैटरी वेरिएंट भी देखने को मिल जाता है, जो 248 किलोमीटर/चार्ज रेंज के साथ 126 किलोमीटर /h टॉप स्पीड देता है। इस ओला बाइक के साथ कंपनी दो अलग-अलग चार्ज देती है जिसमें रेगुलर और फास्ट चार्जर शामिल है। फास्ट चार्जर की से इस ev बाइक को काफी कम समय में चार्ज किया जा सकेगा। Ola Roadster की बैटरी IP67 rating ( डस्ट ऐंड वाटर रेसिस्टेंट) के साथ आती है जो इसकी बैटरी की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

Ola Roadster EV bike Price 

अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन फीचर्स वाली EV बाइक लाना चाहते हैं तो पेश हैं Ola की हाल ही में लांच हुई Ola Roadster बाइक। कीमत की बात करें तो ओला रोडस्टर का लॉ वैरिएंट ₹1,04,999 (कीमतें x-शोरूम) की कीमत के साथ देखा जा सकती है, जबकि Ola Roadster प्रो वेरिएंट हमें ₹1,49,999 (कीमतें x-शोरूम) की कीमत में देखने को मिलेगा।

Leave a Comment