Ola S1 X : OLA की सबसे किफायती इलेक्ट्रीक स्कूटर हुई लॉन्च 

OLA की Ola S1 X EV बाइक किफायती दामों में और भी बेहतरीन फीचर्स के साथ हो चुकी है, लॉन्च 

Ola S1 X EV Launched

Ola S1 X new EV : बढ़ते EV व्हीकल के क्रेज को देखकर OLA ने कम बजट में यूजर्स के लिए अपनी नई EV Scooter, Ola S1 X को लांच कर दिया है। मशहूर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी OLA अपने बेस्ट फीचर्ड EV Scooter के लिए जानी जाती है। Ola S1 X EV के धांसू फीचर्स दुसरी कंपनी के EV व्हीकल को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। सेल्स के मामले में बात करें तो OLA के आसपास भी दूसरी EV कंपनी देखने को नहीं मिलेगी। हाल ही में कंपनी ने लो बजट रेंज में नई EV SCOOTER Ola S1 X को मार्केट में इंट्रोड्यूस किया है, जो सस्ते दामों में लॉन्ग बैटरी बैकअप और बेस्ट रेंज के साथ ग्राहकों का दिल जीतने वाली है। Ola S1 X मार्केट में लॉन्च हो चुकी है, अगर आप भी OLA की इस धमाकेदार EV व्हीकल को कम दामों में खरीदना चाहते हैं, तो  Ola S1 X EV के बारे में ये ख़ास बाते जान ले।

Ola S1 X Features & specifications 

Ola S1 X Features : दोस्तों OLA की हाल ही में लांच हुई Ola S1 X लो बजट रेंज में भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स के साथ देखने को मिल जाती है। Ola S1 X EV Scooter के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें हमें ड्यूअल ड्रम combine breaking system देखने को मिल जाता है। साथ ही Ev scooter के फ्रंट में हमें 4.3 inches display मोबाइल एप्लीकेशन फीचर के साथ देखने को मिल जाता है, जो डिजिटल एक्सीलरोमीटर, स्पीडोमीटर और ट्रिपोमीटर के साथ आता है। Ola S1 X ev scooter में एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम के साथ कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे एडवांस्ड फीचर भी दिए गए हैं। ओला की यह लो बजट Ev scooter पुश बटन स्टार्ट फीचर के साथ आती है, इसको चलाने के लिए यूजर्स को सिर्फ कोड डालकर इसे अनलॉक करना होता है और एक स्विच दबाते ही आपकी Ola S1 X EV चल पड़ेगी। Ola S1 X में ride असिस्टेंट मोड़ के साथ कॉल मैसेज अलर्ट भी मिलते हैं और साथ ही इसमें हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोंसोले देखने को मिलता है। Ola S1 X को तीन अलग-अलग स्पीड मोड में चलाया जा सकता है, जिसमें ECO / Normal / Sport mode शामिल है। ओला की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 500w कैपेसिटी वाला फास्ट चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाता है, साथ ही OLA,  S1 X EV को कम बजट में लॉन्च करके OLA अब हर यूजर्स के लिए पहली पसंद बन सकती है।

Ola S1 X battery & range 

Ola S1 X battery & range : OLA की यह लो प्राइस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर हमें 2.7Kw battery कैपेसिटी के साथ देखने को मिलती है, जिसको चार्ज करने के लिए Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी चार्जिंग पोर्ट देती है जो सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को 500 वोल्ट चार्जिंग आउटपुट के साथ मार्केट में लाई है, ब्रैंड के Ola S1 X EV स्कूटर को यूजर्स एक बार चार्ज करके 95Km/charge चला सकते हैं। टॉप स्पीड की बात करें तो Ola S1 X, 85km/h की टॉप स्पीड पर रन करती है। हाई स्पीड की बात करें तो 0-40km/h स्पीड को एक्सीलरेट करने में यह सिर्फ 4.5 सेकंड का समय लेती है। ड्रम ब्रेक सिस्टम के साथ आने वाली Ola S1 X यूजर्स की सेफ्टी के साथ देखने को मिल जाती है इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि अगर आपकी बैटरी खत्म होगी उससे पहले ही इसमें अलार्म चालू हो जाता है। ओला कि ये लेटेस्ट लॉन्च्ड Ola S1 X EV स्कूटर HUB मोटर टाइप, 6Kw की पिक पावर के साथ देखने मिल जाती है।

Ola S1 X Price 

Ola S1 X Price : ऑटो कंपनी Ola की यह बेहतरीन फीचर्स और रेंज वाली Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर हमें 8 साल की बैट्री वारंटी के साथ देखने को मिलती है। भारतीय बाजारों में Ola S1 X को ₹74,999 की शुरुआती कीमत से लेकर ₹99,999 की कीमत में लिस्ट किया गया है, यूजर्स इसे EMI और OTHER option के साथ खरीद सकते हैं।

Leave a Comment