दमदार परफॉर्मेंस और पॉवरफुल इंजन के साथ ये होंगी अपकमिंग कार, देखिये लॉन्च और फीचर्स
Upcoming cars in 2024 : बढ़ते क्रेज के साथ मार्केट में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन इंजन, पावरफुल परफॉर्मेंस और सुरक्षा स्तर वाली गाड़ियां देखने को मिल रही है। ऑटो कंपनीयां अपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार धड़ा धड़ मार्केट में लॉन्च करते जा रही है। मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने वाली कुछ मशहूर ऑटो कंपनियां, महिंद्रा, टाटा, ह्युंडई है जो मार्केट में अपनी बेहतरीन XUV’s, suv’s और फैमिली अफॉर्डेबल कार बनाने के लिए जानी जाती है। अगर आप भी वर्ष 2024 में अपनी पसंदीदा कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं वर्ष 2024 में लांच होने वाली नई कार जो बेहतरीन परफॉर्मेंस माइलेज और कीमतों के मामले में आपको पसंद आ सकती है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं, टॉप 3 अपकमिंग कार इन 2024, चलिए शुरू करते हैं।
1. Tata Blackbird Upcoming SUV car in 2024
Tata Blackbird upcoming car features
अगर आप भी टाटा मोटर्स की suv कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्द ही आपको फॉर्च्यूनर की डिजाइन में टाटा ब्लैकबर्ड suv कार देखने को मिलेगी, जो दमदार बंपर, बेस्ट डिजाइन और फीचर्स के मामले में फॉर्च्यूनर और एंडेवर जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली है। टाटा मोटर्स की अपकमिंग suv टाटा ब्लैकबर्ड में हमें ABS ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग ड्यूअल ADAB जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें पार्किंग की सुविधा के लिए पार्किंग सेंसर भी देखने को मिलेगा। बेहतरीन ड्राइविंग के लिए इस कार में आधुनिक फीचर्स के साथ टच डिसप्ले ऐंड्रॉयड कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल सकता है, जिसमें क्रूज कंट्रोल, सिक्योरिटी पैनल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स ऐड किए गए हैं। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली टाटा ब्लैकबर्ड पेट्रोल और डीजल इंजन में आएगी। ईंजन क्षमता और माइलेज के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, पर माना जा रहा है कि पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ टाटा ब्लैकबर्ड के दोनों ही इंजन वैरिएंट धमाका मचाने वाले है ।
Tata Blackbird Price
अगर आप भी फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसी बड़ी-बड़ी suv के दीवाने हैं और आपका बजट बेहद कम है, तो टाटा की अपकमिंग suv कार टाटा ब्लैकबर्ड आपको खूब पसंद आ सकती हैं। कीमत की बात करें तो टाटा ब्लैकबर्ड को मार्केट में ₹11 लाख से लेकर ₹15 लाख तक की कीमत में लॉन्च किया जाने वाला है। पावरफुल इंजन आरामदायक सिटिंग और दमदार माइलेज के साथ Tata Blackburd SUV कार वर्ष 2024 में लॉन्च होगी।
2. Maruti XL7 best Upcoming mpv car in 2024
Maruti XL7 car features
अगर आपकी सोच MPV व्हीकल पर आकर रुक रही है तो आपको मारुति की अपकमिंग MPV व्हीकल के बारे में जरूर जानना चाहिए। ऑटो कंपनी अपनी नई Maruti XL7 को मार्केट में जल्द ही लॉन्च करने वाली है, जो 8 इंचेज टच स्क्रीन के साथ आने वाली है जिसमे एंड्राइड फोन के साथ एप्पल कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी। इसमें हमें EVR रियर कैमरा, डिस्प्ले और साथ ही वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजेस्टेबल सीट ड्राइवरके लिए दी गई है। क्रूज कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इसमें पार्किंग सेंसर भी दिया गया है, जो सुरक्षा स्तर को और भी बढ़ा देगा। पावरफुल इंजन की बात करें तो मारुति मोटर्स की पिछली MPV सीरीज का 1.5 L पेट्रोल इंजन था जिसका अपग्रेडेड वर्जन Maruti XL7 में देखने को मिल सकता है, जो अपनी 105 NM टॉर्क जनरेट करने के लिए जाना जाता है। दमदार माइलेज और अफोर्डेबल कीमतों में आने वाली मारुति की नई Maruti XL7 आपके लिए एक बेहतरीन अफॉर्डेबल फैमिली कार बन सकती है।
Maruti XL7 Price
अगर आप एक पॉवरफुल इंजन वाली बेहतरीन MPV कार अफॉर्डेबल कीमतों में तलाश रहे हैं तो आपको Maruti XL7 कार के बारे में जरूर सोचना चाहिए वर्ष 2024 में मारुति मोटर्स की अपकमिंग फैमिली ओरिएंटेड कार Maruti XL7 मात्र ₹12 लाख की शुरुआती कीमत में देखने को मिलेगी जो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में अवेलेबल होगी।
3. Toyota Belta best upcoming car
Toyota Belta car features
कार निर्माता कंपनी टोयोटा मार्केट में अपनी नई Sedan लॉन्च करने वाली है, जिसे Toyota Belta नाम से मार्केट में लाया जाएगा। फीचर्स के तौर पर Toyota Belta कार में हमें टच एनफोर्समेंट सिस्टम एप्पल और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी के साथ, पुश बटन गाड़ी को ऑन ऑफ करने के लिए, multifunctional steering wheel, cruise कंट्रोलर जैसे बेहतरीन फीचर्स पावरफुल इंजन क्षमता के साथ देखने को मिल जाएंगे। इस गाड़ी की सबसे खास बात यह भी है कि इसमें ड्यूअल टोन, इंटीरियर कलर चेंजिंग सिस्टम भी दिया जाने वाला है। इस कार में हमें 103 Bhp पावर के साथ 138 nm टॉर्क जनरेट करने वाला पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली toyota की ये कार एक आधुनिक फीचर और अफॉर्डेबल कीमतों में आने वाली कार है, जो इसे फैमिली ओरिएंटेड कार के साथ ही एक बेहतरीन माइलेज वाली कार भी बना देता है।
Toyota Belta Price
अगर आप भी कम कीमत में एक बेहतरीन माइलेज और डिजाइन वाली Sedan SUV खरीदने का शोक रखते हैं, तो आपके लिए Toyota Belta पहली पसंद बन सकती हैं। कंपनी इसे वर्ष 2025 की जनवरी में लॉन्च कर सकती हैं। भारतीय बाजारों में Toyota Belta Sedan SUV कार को ₹8.50 लाख की शुरुआती कीमत से लेकर ₹11.50 लाख की कीमत में लाने का फैसला कंपनी ने किया है, इस गाड़ी को जल्द ही भारतीय बाजारों में बिकता देख सकेंगे।