Vivo X100 pro : धांसू फीचर्स के साथ आ गया Vivo का बेस्ट 5G स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने लांच किया Vivo X100 pro स्मार्टफोन, ट्रिपल 50mp कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ ये फीचर्स ख़ास 

Vivo X100 pro newly launched smartphone 

Vivo X100 pro new smartphone : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने वर्ष 2024 में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo x100 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के प्रो वेरिएंट Vivo X100 pro को नई फीचर्स बेहतरीन कैमरा स्पेसिफिकेशंस और साथ ही मेटल फ्रेम डिजाइन के साथ मार्केट में उतार गया है। वर्ष 2023 में बेहतरीन स्मार्टफोन बनाने और बेचने के मामले में मशहूर हुई स्मार्टफोन कंपनी Vivo आज हर ग्राहक के मुंह जबान पर छाई हुई है। बात करें Vivo X100 pro स्माटफोन के फीचर्स और इसकी कीमत की तो आज हम जानेंगे ड्यूअल सिम और 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले Vivo X100 pro स्माटफोन के फीचर्स और इसकी कीमत।

Vivo X100 pro camera quality 

Vivo X100 pro camera : Vivo के इस न्यूली लॉन्च्ड 5G स्मार्टफोन में हमें ZEISS बेस्ड कैमरा सेंसर देखने को मिलते हैं। बात करें Vivo X100 pro स्माटफोन के कैमरा क्वालिटी की तो इस स्मार्टफोन में हमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा सेंसर, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर और साथ ही 50 मेगापिक्सल का एक और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। Vivo X100 pro स्मार्टफोन के तीनों ही कैमरा से यूजर्स एचडी पिक्चर्स क्लिक करने के साथ ही 8k वीडियो 1080fps स्पीड पर शूट कर सकेंगे। सामने की तरफ स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का HDR पैनोरमा फीचर वाला सेल्फी शूटर कैमरा देखने को मिल जाता है, जो Vivo X100 pro को स्मार्टफोन को काफी हद तक एक बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन बना देता है।

Vivo X100 pro Battery 

Vivo X100 pro battery : बात करें Vivo X100 pro स्मार्टफोन की चार्जिंग कैपेसिटी और पावर कैपेसिटी की तो इस स्मार्टफोन में 100 वोल्ट चार्ज कैपेसिटी के साथ आने वाली 5400 mAh लोंग लास्टिंग बैटरी देखने को मिल जाती है। Vivo X100 pro 5G स्मार्टफोन में 50 वोल्ट वायरलेस चार्जिंग और साथ ही 100 वोल्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल जाता है। Vivo के इस 5G स्मार्टफोन के साथ इनबॉक्स 100 वोल्ट का फ्लैश super VOOC चार्जर भी दिया जाता है, जो Vivo X100 pro स्मार्टफोन की मैसिव बैटरी को चार्ज करने में सिर्फ 30 से 35 मिनट का समय लेता है।

Vivo X100 pro DESIGN

Vivo X100 pro design : बात करें Vivo के 5G स्मार्टफोन Vivo X100 pro के डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की तो Vivo X100 pro स्मार्टफोन हमें ग्लास फ्रंट पैनल, अल्युमिनियम मेटल बॉडी और साथ ही ग्लास बैक डिजाइन के साथ देखने को मिल जाता है। Vivo X100 pro स्मार्टफोन में पीछे की तरफ राउंड शेप्ड ट्रिपल कैमरा सेंसर दिखने में काफी स्टाइलिश और प्रीमियम लगते हैं। Vivo X100 pro स्मार्टफोन डिजाइन और लुक्स के मामले में एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो बिल्ड क्वालिटी के मामले में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Vivo X100 pro features 

Vivo X100 pro features : Vivo का यह 5G स्मार्टफोन ip68 वाटर रेसिस्टेंट फीचर के साथ आता है, जो आपके स्मार्टफोन को धूल मिट्टी के साथ पानी से बचाए रखने में मदद करेगा। Vivo X100 pro स्मार्टफोन में हमें 6.78 इंचेज की HDR 10 प्लस LTPO एमोलेड डिस्पले देखने को मिल जाती है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट अडॉप्ट करती है और 1260 X 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आते हैं। Vivo X100 pro 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी सेगमेंट के लेटेस्ट चिपसेट dymensity 9300 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है। एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फन टच OS 14 पर बूट करने वाला Vivo X100 pro स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Vivo X100 pro price 

Vivo X100 pro price : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने इस 5G स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम, 16 जीबी रैम के साथ 12 जीबी स्टोरेज और 1TB मैक्सिमम स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। कीमत की बात की जाए तो Vivo X100 pro 5G स्मार्टफोन हमें ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर मात्र ₹63,999 की शुरुआती कीमत में लिस्टेड देखने को मिल जाता है। गजब की डील्स और बैंक छुट के बाद ग्राहक Vivo X100 pro स्मार्टफोन को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Leave a Comment