85kmpl माइलेज से Bullet की हवा टाईट करने लॉन्च होगी आईकॉनिक बाइक Yamaha RX 100, कीमत काफी कम

Yamaha RX 100 Bike: भारतीय बाजार में 21वीं शताब्दी के पहले से पसंद की जाने वाली प्रसिद्ध दो पहिया वाहन वाहन Yamaha RX 100 जिसे उस समय हर कोई बहुत पसंद करता था। फिलहाल किसी कारणवस कुछ सालों पहले कंपनी ने इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया जिसके बाद से इसे हर ऐज ग्रुप वाले लोग काफी मिस करते हैं। इसी को देखते हुए यामाहा ने इसे फिर से मार्केट में उतारने का फैसला लिया है। फिलहाल आपको बता दे इसके इमेज तथा फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आ गई है जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से चर्चा किया है।

Yamaha RX 100 Bike के फीचर्स

जैसा कि आप सब जानते होंगे Yamaha RX 100 अपने पुराने अंदाज की वजह से पसंद की जाती है लेकिन कंपनी इसके नए वर्जन में कई सारे तगड़े फीचर्स प्रोवाइड करने वाली है जैसे की हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, वन क्लिक सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट ऑप्शन तथा फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- 70km माइलेज के साथ Hero की बाइक में मचाया धमाल, कम कीमत के साथ में TVS को टक्कर

Yamaha RX 100 Bike का डिजाइन

Yamaha RX 100 Design
Yamaha RX 100 Design

यामाहा अपने प्रसिद्ध बाइक RX 100 को अपने वही पुराने अंदाज में नए जमाने के फीचर्स प्रोवाइड करके रोडस्टर बाइक के कैटेगरी में लॉन्च करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे इसमें स्पोर्टी डिजाइन के साथ एलइडी हैडलाइट्स सेटअप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। वहीं इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलेगा।

Yamaha RX 100 Bike का परफॉर्मेंस

यामाहा के इस बाइक में 100cc का पावरफुल bs6 फेज 2 इंजन मिलेगा जिसके द्वारा 18 बीएचपी पावर और 16 NM का टॉर्क जेनरेट होगा। कई जानकारों की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि यह बाइक भारतीय रास्तों पर 85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। साथ ही इसमें 4 स्पीड गियर और स्लिपर क्लच मिलेगा।

Yamaha RX 100 Bike का प्राइस

अगर आप भी इस लीजेंडरी बाइक की कीमत के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कंपनी द्वारा इस संबंध अभी तक कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर सजा नहीं की गई है जबकि बड़े न्यूज़ पोर्टल के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बाइक की भारत में ऑन रोड कीमत 95 हज़ार से शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंकम कीमत में लांच हुआ 65kmpl माइलेज के साथ Honda SP 125 बाइक

Autonews is a professional content writer who writes articles on Automobile and Tech category, he has 2 years of experience in content writing. You can contact him at yuvrajda15@gmail.com.

Leave a Comment